दो पक्षों में चलते लाठी डंडे एवं बल कटी

दो पक्षों में चलते लाठी डंडे एवं बल कटी
घटनास्थल पर एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार पहुंचे मौके का जायजा लेते हुए कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया एसपी देहात ने पीड़ित पक्ष से कहा तहरीर के आधार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी पुलिस प्रशासन आपके साथ है

हस्तिनापुर अनाज मंडी में दो पक्षों में आपस में विवाद हो गया जिसके चलते लाठी डंडे एवं बल कटी चल गई जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई
सूत्रों के मुताबिक मृतक प्रदीप कुमार पुत्र अनिल निवासी अनाज मंडी अपने घर मकान का कार्य चल रहा था जिसके चलते प्रदीप कुमार अपने भाई तरुण के साथ सीमेंट लेने बाजार जा रहा था तभी रास्ते में दूसरे पक्ष के लोग पहले से ही योजनाबद्ध तरीके से हमला करने के लिए खड़े थे जैसे ही प्रदीप उनके घर के सामने से गुजरा उन्होंने उस पर हमला बोल दिया शोर-शराबा सुनकर घर से प्रदीप की माता प्रेमवती वह भाई अमित व पिता दौड़ कर आए तो उन पर भी हमला कर दिया सूचना पाकर थाना हस्तिनापुर पुलिस पहुंची सभी घायलों को सीएससी हस्तिनापुर भर्ती कराया जहां से मवाना सीएससी के लिए भेज दिया गया घायल प्रदीप को थाना हस्तिनापुर के इंचार्ज बच्चू सिंह अपने निजी वाहन से तुरंत मवाना लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया प्रदीप की माता प्रेमवती को मवाना सीएससी भर्ती कराया गया वह घायल तरुण वह अमित और अनिल को मेरठ रेफर कर दिया गया रिपोर्ट लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं आई है

जानकारी के अनुसार प्रदीप का पड़ोस के रहने वाले कर्मा की पुत्री के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था  जिसके चलते कई बार आपस में विवाद हो चुका था दोनों का विवाह कोर्ट में चल रहा था लेकिन कोई समझौता नहीं होने के कारण आपस में कई बार विवाद हो चुका था प्रेम प्रसंग के विवाद को लेकर लड़की के भाइयों में गुस्सा भरा हुआ था जिसके चलते प्रदीप को अपना दुश्मन मानते थे जिसके चलते बुधवार को कर्मा के पुत्र राहुल वह परिवार ने अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर प्रदीप पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें प्रदीप की मौत हो गई और परिवार के अन्य सदस्य तरुण अमित माता प्रेमवती व पिता अनिल सभी घायल हैं जिन्हें सीएससी मेरठ भेजा गया