महाकुंभ संगम का पवित्र जल महराजगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम श्रद्धालुओं में किया गया वितरित 

महाकुंभ संगम का पवित्र जल महराजगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम श्रद्धालुओं में किया गया वितरित 

 रमेश बाजपेई 

महराजगंज रायबरेली। योगी सरकार की अनूठी पहल से संगम का पवित्र जल श्रद्धालुओं तक आसानी से पहुंच रहा है, शुक्रवार को महाकुंभ संगम का पवित्र जल दमकल  की गाड़ी तहसील पहुंची जहां श्रद्धालुओं में पवित्र जल का वितरण हुआ।  महाकुंभ के समापन के पश्चात जो श्रद्धालु महाकुंभ स्नान करने नहीं पहुंच पाए उन तक सरकार पवित्र जल पहुंचा रही है, बता दें शुक्रवार को प्रयागराज संगम से दमकल की गाड़ी से लाए गए पवित्र जल को तहसील परिसर में एसडीएम सचिन यादव की मौजूदगी में अधिवक्ताओं कर्मचारियों व आम नागरिकों को वितरित किया गया यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद शुरू की गई है, जिसके पीछे का उद्देश्य सांस्कृतिक और धार्मिक सोंच को बढ़ावा देना है।वहीं सरकार की इस पहल को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह भी देखने को मिला उप जिलाधिकारी सचिन यादव ने बताया कि सरकार की मंशा है कि जो भी श्रद्धालु किन्हीं कारणों से महाकुंभ में स्नान करने नहीं जा पाए हैं उन तक भी संगम का पवित्र जल पहुंचे। इस मौके पर तहसीलदार मंजुला मिश्रा, नायब तहसीलदार उमेश चंद्र त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव, राजस्व निरीक्षक उमेश कुमार दीक्षित, राजस्व निरीक्षक आबिद अली, राजस्व निरीक्षक मोहम्मद अहमद सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।