अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न।

रमेश बाजपेई
रायबरेली ।सदर विधायिका अदिति सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं’’ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर ‘‘शक्ति संवाद’’ कार्यकम का अयोजन किया गया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यकम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात कम्पोजिट विद्यालय भुएमऊ की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया। मा० विधायक सदर ने अपने वक्तव्य में कहा कि बालिकाओं के सर्वांगीण विकास में उ०प्र० सरकार सदैव तत्पर है। बालिकाएं बालको से कम नही है। मा० जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा बालिकाओं से कहा कि सतर्क रहें-सुरक्षित रहें एवं समस्या में 1090 तथा 112 पर कॉल करें। ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढाओं’’ योजना के अन्तर्गत अतिथियों द्वारा छात्राओं एवं महिलाओं के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाली 51 महिलाओं को अंग वस्तत्रम् देकर सम्मानित किया गया।कार्याक्रम में जिला प्राबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, महिला थानाध्यक्ष, सेन्टर मैनेजर आस्था ज्योति, रिर्साेस पर्सन एस०एस० पाण्डेय, संरक्षण अधिकारी वीरेन्द्र पाल आदि लोग उपस्थित रहें। तत्पश्चात जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।