तहसील परिसर में नगरपालिका नामांकन की पूरी तैयारी, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

तहसील परिसर में नगरपालिका नामांकन की पूरी तैयारी, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा |एडीएम और एएसपी ने तहसील परिसर में नगर पालिका चुनाव के लिए सोमवार ( आज ) से भरे जाने वाले नामांकन पत्रों की तैयारियों को परखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि, जनपद में नगर निकाय के चुनाव दूसरे चरण में 11 मई को होने हैं। इनके लिए सोमवार से नामांकन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया शुरू होगी। खेकड़ा नगर पालिका और रटौल नगर पंचायत के नामांकन पत्र खेकड़ा तहसील में भरे जाएंगे ,जहां पर 4 कमरों में नामांकन पत्र भरे जाने की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग भी लगा दी गई है, साथ ही सीसीटीवी टेंबल आदि लगा दिए गए हैं। नगरपालिका खेकड़ा के अध्यक्ष और 25 सभासद पदों के लिए उत्तर दिशा के कमरे और नगर पंचायत रटौल के अध्यक्ष और 14 सदस्य पदों के लिए नामांकन दक्षिण दिशा के कमरों में किए जाएंगे। परिसर में प्रत्याशी के साथ सीमित संख्या में कुल 4 लोगों को ही मुख्य द्वार से प्रवेश मिलेगा। 

एडीएम प्रतिपाल चौहान, एएसपी मनीष मिश्रा ने मौके पर जाकर व्यवस्था को देखा तथा स्थिति संतोषजनक पाई गई। उन्होंने एसडीएम ज्योति शर्मा और सीओ प्रीता सिंह को तहसील परिसर में सुरक्षा के माकूल इंतजाम करने के निर्देश दिए। कहा कि ,जुलूस की पूर्णतः मनाही है, ऐसे में जो भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करता मिलेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए |