प्रयागराज घटना पर पुलिस एलर्ट, किया फलैग मार्च ,चौराहों पर बढी चौकसी

प्रयागराज घटना पर पुलिस एलर्ट, किया फलैग मार्च ,चौराहों पर बढी चौकसी

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा | प्रयागराज में सजायाफ्ता व पुलिस कस्टडी में अस्पताल लाए जा रहे अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद खेकड़ा पुलिस भी एकदम अलर्ट पर रही। रविवार की सुबह कस्बे व रटौल में फ्लैग मार्च निकाला गया। पूरे दिन मुख्य मार्गो और चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात रहे।

उल्लेखनीय है कि,प्रयागराज में सजायाफ्ता अतीक अहमद और उसके भाई को शनिवार के देर शाम फर्जी पत्रकार बनकर पहुंचे तीन बदमाशों ने पुलिस की मौजूदगी में गोलियों से भून दिया था। मौके पर ही दोनों भाइयों की मौत हो गई थी। पुलिस ने तीनों हमलावर बदमाशों को तभी गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना को लेकर प्रदेश भर के साथ खेकड़ा पुलिस भी  अलर्ट पर रही ,सुबह के समय उसने कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला तथा लोगों को धारा 144 लगी होने की सूचना दी , साथ ही शांति और सद्भावना के साथ रहने की अपील की। 

सुबह से शाम तक कस्बे के सभी मुख्य मार्गों और चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। उन्होंने संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की तथा तलाशी भी ली। एडीएम और एसपी ने भी कस्बे में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीओ और कोतवाली प्रभारी को शांति व्यवस्था के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त बनाए रखने के निर्देश दिए।