महिला की हत्या में सनसनीखेज खुलासा, आसाराम के आश्रम का पूर्व चौकीदार गिरफ्तार
शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र में 20 सितंबर को महिला का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला था। उसकी हत्या सेहरामऊ दक्षिणी के युवक ने की थी। आरोपी युवक आसाराम के आश्रम में चौकीदारी कर चुका है। उसने बदनामी के चलते महिला की गला काटकर हत्या की थी।
शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र में गन्ने के खेत में महिला की चाकू से गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को खुलासा कर दिया। उसकी हत्या एक युवक ने की थी। महिला युवक के साथ रहने की जिद कर रही थी। उससे पीछा छुड़ाने के लिए युवक ने वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी युवक दुष्कर्म की सजा काट रहे आसाराम के आश्रम का चौकीदार रह चुका है।
चौक कोतवाली के गांव चांदापुर के नजदीक 20 सितंबर को गन्ने के खेत में 42 वर्षीय महिला का शव मिला था। एसपी ने मौका-मुआयना किया था। कांट के अकर्रारसूलपुर के चौकीदार धर्मपाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की सर्विलांस सेल को महिला का मोबाइल नंबर मिला। इसके बाद महिला की पहचान लालतप्पड़ डोईवाला देहरादून (उत्तराखंड) निवासी सीता के रूप में हुई।
पुलिस की एक टीम को जांच के लिए मौके पर भेजा गया। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के गांव सियूरा निवासी शिवनाथ (30) का नाम प्रकाश में आने के बाद न्यू दिल्ली दरबार के बंद पड़े ढाबे के सामने से उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पिट्ठू बैग में कपड़े, विभिन्न दस्तावेज व 1.20 लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतका का बैग व अन्य सामान भी बरामद कर लिया।
एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया कि आरोपी शिवनाथ के साथ ही सीता शाहजहांपुर आई थी। वह उसके साथ घर जाने की जिद कर रही थी। आरोपी उसे आरसी मिशन थाना क्षेत्र में रुद्रपुर गांव में स्थित आसाराम के आश्रम में ठहराने की बात कहते हुए गन्ने के खेत की ओर लेकर गया। शिवनाथ पूर्व में आसाराम के आश्रम में चौकीदारी करता था।