थाना परिसर मंदिर में हुई शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा
••शिवार्चन से मिलता है बडा शुकून और कर्तव्य की प्रेरणा: साक्षी सिंह
संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी। थाना परिसर में विधि विधान के साथ यज्ञ आदि करते हुए शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर मंदिर में भंडारा भी किया गया, जिसमे पुलिस स्टाफ सहित क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
बृहस्पतिवार को क्षेत्र के थाना बालैनी स्थित मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया , जिसमे मुख्य आयोजक थाना निरीक्षक साक्षी सिंह ने परिसर मे यज्ञ कर शिव परिवार में भगवान शंकर ,माता पार्वती श्री गणेश ,कार्तिकेय की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कर मंदिर में स्थापित की गई और प्रसाद का वितरण किया, जिसमे समस्त पुलिस स्टाफ सहित क्षेत्र के सैकड़ो गणमान्य लोगो ने भाग लिया । इस मौके पर पंड जय भगवान शर्मा ,एसएसआई सागर सिंह , सलीम, खान,राशिद अली, अरुण यादव, अभिषेक,शिव कुमार, राजीव यादव मौजूद रहे।