दिल्ली देहरादून निर्माणाधीन इकोनामिक कॉरिडोर पर चल रहे रोड रोलर के नीचे बाइक पर सवार पिता पुत्र के आने से पिता की मौत

जबकि पुत्र घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
शामली जनपद के जलालाबाद निवासी हमीदुल्लाह अपने पुत्र मेहरबान के साथ बाइक पर सवार होकर थानाभवन क्षेत्र के ही गांव ख़्यावड़ी में दवाई लेने के लिए गए थे जब वह वापस लौट रहे थे तभी हसनपुर लुहारी जलालाबाद मार्ग के समीप पहुंचे तो दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर
जिसका निर्माण कार्य चल रहा है पर मिट्टी दबाने के लिए रोड रोलर चल रहा था तभी आगे चलता हुआ रोड रोलर अचानक से पीछे हटने लगा और बाइक पर सवार हमीदुल्लाह एवं मेहरबान रोड रोलर की चपेट में आ गए मेहरबान ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई एवं हमीदुल्लाह रोड रोलर के नीचे दब गया शोर मचाने पर रोड रोलर का चालक मौके से फरार हो गया हमीदुल्लाह को रोड रोलर के नीचे से निकालकर घायल अवस्था में थानाभवन सरकारी अस्पताल में जब परिजन लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने हमीदुल्लाह को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस अब कार्रवाई में जुटी है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हमीदुल्लाह की मौत से फिलहाल परिजनों में कोहराम मचा है।