दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल

दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल
पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों का शांतिभंग में किया चालान 
कांधला। कस्बे की जन्नत कॉलोनी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। संघर्ष में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया है।
कस्बे की जन्नत कॉलोनी निवासी मोमिन और जरीफ पक्ष में किसी बात को लेकर रंजिश चली आ रही है। बुधवार की सुबह को मोमिन और जरीफ पक्ष कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक पक्ष से मोमिन, भूरा व शाहनवाज दूसरे पक्ष से जरीफ, सादिन और शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पक्षों के घायलों ने अपना-अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार करते हुए शांति भंग की धारा में चालान कर दिया है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया है।