बाइक की टक्कर से घायल मासूम की उपचार के दौरान 8 दिन बाद मौत
संवाददाता मो जावेद
छपरौली | मोटरसाइकिल सवार ने मासूम को मारी टक्कर | घायल हुई बच्ची की उपचार के दौरान आठ दिन बाद मौत | परिजनों में मचा कोहराम | आरोपी के खिलाफ दी तहरीर |
कस्बे के वासिद पुत्र युसूफ निवासी पट्टी भुवाला ने बताया कि उसकी 7 वर्षीया बेटी गुलिस्ता कस्बे की रठौड़ा रोड पर एक परचून की दुकान से आठ दिन पूर्व करीब 11:30 बजे खाने का सामान लेकर दुकान से थोड़ा आगे सड़क के किनारे खड़ी थी। तभी एक बाइक सवार ,जो बहुत लापरवाही व बहुत तेजगति से बाइक चला रहा था , उसने गुलिस्ता को टक्कर मार दी। इस टक्कर में गुलिस्तां को सिर में गंभीर चोट आई थी।
गंभीर रूप से घायल होने के बाद पुलिस ने गुलिस्ता को सीएचसी में भर्ती कराया , जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए मेरठ रेफर कर दिया । उपचार के दौरान गत शाम 8 बजे गुलिस्तां की मौत हो गई। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
इस बारे में थाना प्रभारी नितिन पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित सन्नी पुत्र कल्लू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।