पत्नी को जहर देकर मारने के आरोप में पति गिरफ्तार
संवाददाता राहुल राणा
दोघट | मोटर साइकिल व दो लाख रुपये की डिमांड पूरी न करने पर पत्नी को जहर देकर मारने के आरोप में पति को किया गया गिरफ्तार |
गत वर्ष 8 दिसम्बर को सदर कोतवाली क्षेत्र के फैजपुर निनाना गाँव के सुकर्मपाल पुत्र नाहर सिंह ने दोघट थाने में तहरीर में आरोप लगाया था कि, उसकी बेटी को ससुराल पक्ष की ओर से मोटर साइकिल व दो लाख रुपये की डिमांड की गई थी, पूरी न करने पर उसे जहर देकर मार दिया |
सुकर्मपाल सिंह ने तहरीर में पति सचिन पुत्र बल्लम सिंह, जेठ काला व नीटू सहित एक महिला को भी नामजद किया है | पुलिस ने पति सचिन को गिरफ्तार किया है तथा विधिक प्रक्रिया शुरू की |