सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने मुख्यमंत्री के सम्मुख अपने निर्वाचन क्षेत्र में बहुमुखी विकास के रखे प्रस्ताव

सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने मुख्यमंत्री के सम्मुख अपने निर्वाचन क्षेत्र में बहुमुखी विकास के रखे प्रस्ताव

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत |लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पश्चिम क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में स्थानीय सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने एक दर्जन से अधिक विकास प्रस्तावों को रखा तथा पुरा महादेव मंदिर के अप्रैल में आयोजित समारोह में लोकार्पण के लिए आमंत्रित कियाl 

डॉ सत्यपाल सिंह ने मुख्यमंत्री से मीतली में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए मत्स्य विभाग द्वारा एनओसी को जल्द दिलाए जाने ,जनता वैदिक कॉलेज, बड़ौत को विश्वविद्यालय स्तर पर अपग्रेड किया जाने को प्रमुखता से रखा l वहीं बताया कि,गंगा एक्सप्रेस वे को छपरौली में यमुना नदी पुल तक बढ़ाया जाएगा |

 सांसद ने मोदी और बजाज समूह द्वारा गन्ने का भुगतान जल्द किए जाने की मांग भी मुख्यमंत्री से की तथा बागपत में बस अड्डे के निर्माण में जल्दी किए जाने

की बात रखी l दूसरी ओर बागपत के सहकारी चीनी मिल की क्षमता तीन गुणा किए जाने की बात भी मुख्यमंत्री के सामने रखी l

बागपत जिले में औद्योगिक पार्क वक्षेत्र सृजित करने , मोदीनगर निर्वाचन क्षेत्र में सैनिक स्कूल ,एक केन्द्रीय विद्यालय निवाडी, मोदीनगर तथा एक किनौनी, सिवालखास क्षेत्र में स्वीकृत तथा शीघ्र निर्माण प्रक्रिया की मांग की l मुख्यमंत्री से पानीपत- मेरठ रेलवे लाइन बागपत जिले के चोगामा क्षेत्र से होकर मंजूरी दिलाने के साथ ही बागपत में एक अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग रेंज की स्थापना की आवश्यकता बताईl
 
भाजपा के कद्दावर नेता व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी व विश्वसनीय सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने ग्राम दाहा में बालिका कॉलेज और  इंटर कॉलेज फुलेरा को डिग्री स्तर पर अपग्रेड किया जाने की आवश्यकता पर बल दिया तथा दिल्ली से कासिमपुर खेड़ी तक मेट्रो ट्रेन आरआरटीएस यानि रेपिड ट्रेन व
 मेरठ में उच्च न्यायालय की खंडपीठ की मांग को भी मुख्यमंत्री के सामने रखा l

 सांसद ने किसानों के कनेक्शन काटकर लूटने के आरोप में विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं अवैध खनन के विरुद्ध विभागीय अधिकारी
के विरूद्ध कार्यवाही की मांग भी रखी l  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 22 अप्रैल को पुरा महादेव स्थित परशुराम मंदिर के लोकार्पण के लिए आमंत्रित भी किया l