चित्रकूट -जिलाधिकारी ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

चित्रकूट -जिलाधिकारी ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

शाशन के निर्देश पर मनाए जा रहे उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद कर्वी द्वारा स्वच्छता विरासत कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने मैराथन दौड़ को कलेक्ट्रेट के सामने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ,यह दौड़ कलेक्ट्रेट सोनेपुर से लेकर देवांगना तिराहा तक संपन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हम आप सब लोगों की जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास की साफ सफाई रखें स्वच्छता का विशेष ध्यान दें यदि वातावरण स्वच्छ रहेगा तो हम सब स्वस्थ रहेंगे बीमारियां नहीं होंगी और लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित नहीं रहेंगे । जिलाधिकारी ने कहा कि जिस तरीके से देश और प्रदेश विकास के पथ पर बढ़ रहा है उसी प्रकार युवक-युवतियां दौड़ में भाग लेंगे वह स्वयं स्वस्थ रहेंगे और दूसरों को भी स्वच्छता और स्वस्थता के लिए प्रेरित करेंगे। मैराथन दौड़ में बालक वर्ग मे सतीश सिंह ने बाजी मारी दूसरे स्थान में चंदन तीसरे में शैलेंद्र यादव चौथे में रणजीत पांचवी में सुनील कुमार और छठवां स्थान राहुल को मिला। इसी प्रकार बालिका वर्ग में चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी की छात्रा लवली सिंह को प्रथम स्थान मिला दूसरे स्थान पर सोनाली तीसरे में सारिका पाल चौथे में बबली पांचवी में अंजली और छठवां स्थान ईशा को मिला, इन सभी विजेताओं को नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी के चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता और अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह ने नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए समाजसेवी शंकर यादव और राकेश केसरवानी को भी सम्मानित किया गया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद को साफ स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर स्वच्छ विरासत एवं जी-20 के उपलक्ष में यह मैराथन दौड़ जी-20 का आयोजन शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से किया गया है जिसमें लगभग डेढ़ सौ छात्र छात्राओं ने मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया, जो बधाई के पात्र हैं। उन्होंने इस सफलआयोजन के लिए नवागत अधिशासी अधिकारी सहित पूरी टीम को शाबाशी दी । चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि स्वच्छता का महत्व स्वस्थ रहने के लिए है, सभी लोग स्वस्थ रहें मस्त रहें। स्वच्छता को विरासत मानकर हमेशा अपने आसपास साफ सफाई रखने का प्रयास करें और दूसरों को भी साफ सफाई के लिए प्रेरित करते रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी विजय कुमार द्वारा किया गया ।अधिशासी अधिकारी लालजी यादव ने जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और मैराथन दौड़ तथा स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी दी । 

इस मौके पर अपर उप जिलाधिकारी रामजन्म यादव तहसीलदार राकेश कुमार पाठक तहसीलदार राजापुर संजय अग्रहरी क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव रमेश चंद्र त्रिपाठी कामता प्रसाद समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार शंकर यादव गिरीश अग्रवाल,आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में खेल प्रशिक्षक अंगद यादव, श्यामसुंदर, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला स्वच्छता समन्वयक शिवाकुमार अशरफ बाबू ज्ञानचंद गुप्ता सुभाष गुप्ता राजेंद्र राम आरआई राहुल कुमार पांडेय शहजादे, प्रवींद्र श्रीवास्तव सफाई नायक अमित कुमार संजय गुप्ता धीरेंद्र आदि सभी का सराहनीय योगदान रहा।