विवाहिता की फांसी लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

परिजनों ने कांधला थाने पर दी तहरीर, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
जानकारी के अनुसार शहर के मौहल्ला दयानंदनगर निवासी आशु पुत्री देवेन्द्र पांचाल की शादी 10 फरवरी 2022 को कांधला के गांव खंदरावली निवासी नितिन पुत्र जयकुमार के साथ हुई थी। रविवार की रात करीब साढे दस बजे आशू की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गयी। ससुरालियों की सूचना से आशू के परिजनों में भी कोहराम मच गया और वे मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने पति व अन्य ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर कांधला पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा परिजनों को शांत करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के संबंध में मृतका के भाई चेतन पांचाल ने कांधला थाने पर पति नितिन, ससुर जयकुमार, सास सुदेशना, जेठ सचिन, जेठानी रीना पर दहेज की मांग पूरी न होने पर आशू की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। चेतन ने बताया कि उन्होंने अपने बहन की शादी में पर्याप्त दान दहेज दिया था लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ससुरालिये अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बहन को लगातार परेशान कर रहे थे, कई बार आशू ने परिजनों को इस संबंध में जानकारी भी दी थी। रविवार की रात ससुरालियों का फोन आया कि आशू ने आत्महत्या कर ली है, जब वे मौके पर पहुंचे तथा देखा कि आशू का शव बैड पर पडा हुआ है और उसके गले पर निशान है। परिजनों ने ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।