कोणार्क के तीन दिवसीय खेलों के समापन अवसर खिलाड़ी किए पुरस्कृत, बढाया हौसला

कोणार्क के तीन दिवसीय खेलों के समापन अवसर खिलाड़ी किए पुरस्कृत, बढाया हौसला

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कोणार्क विद्यापीठ की तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। विजेता खिलाडियों को सम्मानित किया गया।

कस्बे के कोणार्क विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे वार्षिक खेल महोत्सव के तृतीय दिवस में टग ऑफ वार प्रतियोगिता में सीनियर विंग से पटेल हाउस ने बाजी मारी। वहीं जूनियर विंग में आजाद हाउस प्रथम रहा। जैवलिन थ्रो में सीनियर विंग से ऋषभदेव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शॉट पुट प्रतियोगिता में विपुल शर्मा प्रथम स्थान पर रहे। गर्ल्स कैटेगरी में क्लास फर्स्ट से बुक बैलेंस प्रतियोगिता में काव्या प्रथम, जिया द्वितीय, अवनी तृतीय स्थान पर रही। क्लास फर्स्ट में बॉयज कैटेगरी में अंगद प्रथम, नक्श द्वितीय, शिवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा द्वितीय से बुक बैलेंस प्रतियोगिता में गर्ल्स कैटेगरी में सिद्धि ने प्रथम, दृष्टि द्वितीय, वर्णिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालक वर्ग में मनु ने प्रथम, परीक्षित ने द्वितीय, हरदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

प्रबंधन ने विजेताओं को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा हौसला बढाया। प्रबंधक देवेंद्र धामा, उप प्रबंधक अंकित धामा, प्रधानाचार्य अतुल गोस्वामी, क्रीड़ा प्रभारी गुलशन चौहान, प्रियंका धामा, साक्षी शर्मा आदि स्टाफ उपस्थित रहा।