सगवारा -(चित्रकूट)- नाली न होने की वजह से हो रहा जल-भराव,आवागमन में ग्रामीण कर रहें भारी समस्या का सामना।

सगवारा -(चित्रकूट)- नाली न होने की वजह से हो रहा जल-भराव,आवागमन में ग्रामीण कर रहें भारी समस्या का सामना।

विकास खंड पहाड़ी अंतर्गत सगवारा गांव में मूलभूत सुविधाओं के लिए ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़क व नाली की समस्या के चलते लोगों को नरकीय जीवन से होकर गुजरना पड़ रहा है । छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों का कहना है कि यह एक प्रमुख मार्ग है, जहां बिन बरसात के भी सड़क पर पानी फैला रहता है। सगवारा-प्रसिद्धपुर मार्ग जो आसपास के कई गांवों का प्रमुख मार्ग है।

नाली के अभाव में दिनों दिन सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढ़े होते जा रहे हैं और गड्ढ़ों के कारण सड़क पर पानी हमेशा भरा रहता है। गांव के जसवंत सिंह चौहान, अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि सगवारा - प्रसिद्धपुर मार्ग कर्वीराजापुर मार्ग को जोड़ता है। इसी मार्ग से छात्र-छात्राओं के अलावा ग्रामीण प्रतिदिन आवागमन करते हैं ।

वही सगवारा के ग्राम प्रधान रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा नाली निर्माण में रुकावटें डाली गई थीं। जिसके कारण नाली निर्माण नहीं हो पा रहा है। जिससे समस्या बनी हुई है ।

अब देखना ये होगा की जिले को चुस्त दुरुस्त करने वाले प्रशासनिक अधिकारी इस गांव की सड़कों को चुस्त दुरुस्त करने मे सक्षम हो पायेगें या नहीं।