चित्रकूट -विकसित भारत संकल्प यात्रा के 11 विभाग करें जिम्मेदारी से काम - बैठक में डीएम ने दिए निर्देश।
चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन एवं क्रियान्वयन के संबंध में बैठक गुरुवार को कलेक्टरेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन 11 विभागों जिनमें आंगनबाड़ी, लेखपाल, रोजगार सेवक, समूह सखी, कृषि, ईफको आदि विभागों को नामित किया गया है, पूरे समय उपस्थित रहें तथा गैरहाजिर रहने पर कारवाई की जाएगी। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन जगहों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्थल चयनित किया गया है, वहां पर पंडाल व सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएं एवं संबंधित ग्राम प्रधानों से कहकर सभी योजनाओं के बारे में बताएं। साथ ही सभी विभाग अपने स्टाल भी लगाए। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजना है, अतः सभी सम्बन्धित लोग रुचि लेकर सचिव-प्रधान से भी बात कर अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी मॉनिटरिंग भी करते रहें। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक लोगों को लेकर सरकार की योजनाओं के बारे में इसका लाभ दिलाएं। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वह सीएचओ से व खंड विकास अधिकारी अपने पंचायत सहायकों व जिला पंचायत राज अधिकारी अपने प्रधानों के साथ मीटिंग करके आयुष्मान कार्ड प्रतिदिन बनवाएं, जिससे कि अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके और बॉर्डर लाइन पर न रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी भूपेश द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह सहित खंड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।