चित्रकूट -डीएम और एसपी ने हाई जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण।
जिलाधिकारी ने हाई सिक्योरिटी बंदी गृह, महिला बंदी गृह, अस्पताल वार्ड पाकसाला, पृथक वैरक का निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने जेल में निरूद्ध कैदियों की खाना तलाशी भी कराई व ख़ान पान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधीक्षक जिला कारागार को निर्देश दिए कि हाई सिक्योरिटी की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए लगातार सीसीटीवी कैमरे संचालित रहे यह सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक से कहा कि ठंड का मौसम है गर्म कपड़े की व्यवस्था कराएं व खेल कार्यक्रमों का आयोजन भी कराते रहें। उन्होंने महिला कैदियों तथा पुरुष कैदियों से खानपान, स्वास्थ्य आदि सुविधाओं की भी जानकारी की। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जिला कारागार को निर्देश दिए की कारागार में निरुद्ध कैदियों के बीच-बीच में स्वास्थ्य परीक्षण आवश्यक करें एवं दवाएं उपलब्ध है कि नहीं, एक्सपायरी दवाएं को भी देखें ले कोई भी कैदी बीमार नहीं होना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षक जिला कारागार अशोक कुमार सागर, जेलर संतोष कुमार, डिप्टी जेलर पीयूष पांडेय, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष कंकोरिया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।