निर्माणाधीन आइस प्लांट में बदमाशों का धावा, लाखों का सामान लूटकर ट्रांसफार्मर किया क्षतिग्रस्त

निर्माणाधीन आइस प्लांट में बदमाशों का धावा, लाखों का सामान लूटकर ट्रांसफार्मर किया क्षतिग्रस्त

चित्रकूट: जनपद के रसिन गांव में स्थित एक निर्माणाधीन आइस प्लांट पर अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार रात धावा बोल दिया। बदमाशों ने प्लांट में तैनात चौकीदार और काम कर रहे मजदूरों को बंधक बना लिया और लाखों रुपये की निर्माण सामग्री समेत बिजली ट्रांसफार्मर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, संजय पांडेय द्वारा संचालित इस आइस प्लांट पर रात के समय करीब आधा दर्जन बदमाश पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले प्लांट की बिजली काट दी और फिर चौकीदार रामखेलावन व मजदूरों को रस्सी से बांध दिया। इन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर शोर न मचाने की धमकी दी और स्टोर रुम का ताला तोड़कर वहां रखा सारा सामान लोडर में भर लिया। इसके अलावा, उन्होंने एक नया ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसकी कीमत करीब 4.5 लाख रुपये थी।

बदमाशों के जाने के बाद, चौकीदार और मजदूरों ने किसी तरह रस्सी खोली और प्लांट मालिक को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर पीआरवी 112 मौके पर पहुंची और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने कहा कि पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है और जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

इस वारदात से आइस प्लांट मालिक और आसपास के लोग दहशत में हैं, जबकि पुलिस घटना के खुलासे के लिए प्रयासरत है।