सांसद और जिलाधिकारी ने दिया उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर का दीवाली तोहफा

सांसद और जिलाधिकारी ने दिया उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर का दीवाली तोहफा

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।दीपावली पर्व पर सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दिया गैस सिलेंडर का तोहफा। 
प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के 69057 लाभार्थियों को दो गैससिलेंडर (रिफिल) निशुल्क वितरण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी का सांकेतिक चेक व िलेंडर वितरित कर योजना से किया लाभान्वित। 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में प्रदेश सरकार द्वारा ₹2,312 करोड़ के व्ययभार से प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण अभियान का शुभारंभ लोक भवन सभागार, लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया, वहीं जनपद बागपत में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व क्षेत्र के सांसद डॉ सत्यपाल सिंह द्वारा किया गया ।जनपद में इह योजना के 69057 लाभार्थी हैं, जिनको दो चरणों में गैस रिफिल का वितरण किया जा रहा है ।कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद डॉ सत्यपाल सिंह व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी का सांकेतिक चेक व िलेंडर वितरित किया । 

जिलाधिकारी ने कहा कि, प्रथम चरण में पहला सिलेंडर रिफिल माह नवम्बर से दिसम्बर 2023 तक एवं द्वितीय सिलेंडर रिफिल जनवरी से मार्च 2024 तक निःशुल्क प्रदान किया जायेगा। इस योजना से आच्छादित लाभार्थी अपने स्तर से उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेगे, जिसके उपरांत इस योजनांतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते में तेल विपणन कंपनी द्वारा अंतरित की जायेगी।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, जिला पूर्ति अधिकारी केवी सिंह,गैस एजेंसी के प्रोपराइटर अवनी कुमार शर्मा,अजय वीर ,देवेन्द्र कुमार,वेद प्रकाश,शेखर यादव,पुष्पेन्द्र,नवीन गोसवाल आदि उपस्थित रहे।