तीन दिवसीय दीपावली मेले का शुभारंभ, स्ट्रीट वेंडर्स ने मेले में लगाए स्टाल

तीन दिवसीय दीपावली मेले का शुभारंभ, स्ट्रीट वेंडर्स ने मेले में लगाए स्टाल

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत ।पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत डूडा कार्यालय परिसर में तीन दिवसीय दीपावली मेले का डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने शुभारंभ किया, जिसमें स्ट्रीट वेंडर्स ने अपने स्टाल लगाए हैं। 

बता दें कि, यह दीपावली मेला ,डूडा व नगर पालिका बागपत के नेतृत्व में लगाया गया है,जिसमें स्वनिधि योजना के लाभान्वित वेंडर्स को प्रोत्साहन मिल रहा है। परियोजना अधिकारी विवेक वर्मा ने बताया कि ,मेले में श्रीलक्ष्मी एसएसजी, जागरूक एसएसजी, सखी सहेली एसएसजी राधा कृष्णाछ एसएसजी आदि एवं प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर में मिट्टी के खिलोने, बच्चो के कपडे, फूलों के गुलदस्ते, छोले कुल्चे, पानी पूरी, चाऊमीन, आदि के स्टॉल लगाये गये हैं। 

मेले में राजकीय कन्या इण्टर कालेज बागपत की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्राओ ने मेहन्दी, रंगोली के डिजाइन बनाये तथ उनको पुरस्कार देकर सम्मानित किय गया। मेले में एडीएम पंकज वर्मा, सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव , हरेन्द्र कुमार सिंह जिला विकास अधिकारी, डॉ  विभाष राजपूत, ईओ राजेश सिंह राणा, विवेक वर्मा परियोजना अधिकारी डूडा बागपत, विक्रान्त सिंह शहर मिशन प्रबन्धक आदि मौजूद रहे।