ईद की नमाज के अवसर पर एटा पुलिस द्वारा भ्रमणशील रहकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज को सकुशल कराया सम्पन्न।

ईद की नमाज के अवसर पर एटा पुलिस द्वारा भ्रमणशील रहकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज को सकुशल कराया सम्पन्न।

मस्जिदों में मौलवियों/नमाजियों से मिलकर ईद की दी गयी मुबारकबाद 

एटा। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व एसएसपी उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में व समस्त क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष / चौकी प्रभारियों द्वारा ईद उल-अजहा की नमाज सकुशल संपन्न हुई। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु भ्रमणशील रहकर वहां के धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गयी तथा शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्यौहार मनाने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद की समस्त मस्जिदों/ईदगाहों में ईद की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया। जनपद में कुल 143 जगह तकरीबन 59 हजार नमाजियों द्वारा नमाज अदा की गई।