पेरिफेरल पर ट्रक पलटा, चालक घायल ,शीतल पेय की पेटियां एक्सप्रेस वे पर बिखरी

पेरिफेरल पर ट्रक पलटा, चालक घायल ,शीतल पेय की पेटियां एक्सप्रेस वे पर बिखरी

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक घायल हो गया, जबकि उसमें लदी शीतल पेय की पेटियां मार्ग पर बिखर गई।

मथुरा का चालक सौरभ शुक्रवार को हरियाणा के कुंडली से शीतल पेय की पेटियां ट्रक में लादकर चला। लदे माल को मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जाना था। खेकड़ा के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। उसमें लदी शीतल पेय की पेटियां एक्सप्रेस वे पर बिखर गई तथा चालक सौरभ घायल हो गया। इसबीच ट्रक के पीछे आ रहे कई वाहन भी तेज ब्रेक लगाने के कारण दुर्घटना का शिकार होने से बाल बाल बचे।सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घायल चालक को उपचार को भेजा और बिखरी पेटियों को हटवाकर मार्ग को सुचारू कराया।