महिलाओं ,दलितों व अछूतों के अधिकारों की नींव रखी थी ज्योतिबा फुले ने :नगेन्द्र सिंह

महिलाओं ,दलितों व अछूतों के अधिकारों की नींव रखी थी ज्योतिबा फुले ने :नगेन्द्र सिंह

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।समाजवादी पार्टी जिला मुख्यालय पर समाजसुधारक व दार्शनिक महात्मा ज्योतिराव गोविंद राव फुले की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में ज्योतिबा फुले के विचारों को आज भी प्रासंगिक व उपयोगी बताते हुए समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव नगेन्द्र सिंह ने कहा कि  ज्योतिबा फुले द्वारा महिलाओं, पिछड़ों और दलितों के अधिकारों की नींव उस समय रखी थी, जब सामाजिक न्याय की बात करना और सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए कार्य करना एक कठिन कार्य था ,लेकिन ज्योतिबा फुले की प्रतिबद्धता ने महिलाओं व दलितों के उत्थान के लिए, उन्हें अधिकार  दिलाने के लिए अभियान चलाकर और सत्यशोधक समाज की स्थापना कर समाज से छुआछूत समाप्ति के अभियान के माध्यम से क्रांतिकारी कार्य प्रारंभ किया था। उनके द्वारा किए गए कार्यों से महिलाओं, दलितों, पिछड़ों व अछूतों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त हुआ।

 इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव राजपाल शर्मा, महिला सभा जिलाध्यक्षा डॉ सीमा यादव, समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र पंवार ,विवेक वर्धन शर्मा, मगन कश्यप ,शाने आलम, राजू प्रजापति ,हिमांशु कौशिक,अमित शर्मा, शाहरुख खान ,कमरुद्दीन समेत बड़ी संख्या में नेतागण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।