सूचना लूट की ,मामला निकला  मारपीट का , होगी कार्रवाई

सूचना लूट की ,मामला निकला  मारपीट का , होगी कार्रवाई

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली। गांव में एक मिठाई विक्रेता ने पुलिस को एक युवक द्वारा लूट का प्रयास करने का विरोध करने पर घायल करने की सूचना दी थी, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया, जो जांच करने पर मारपीट का निकला। 

बिनौली गांव निवासी सुदेश गोयल पुत्र सुखमाल की बस स्टैंड पर मिठाई की दुकान है। बुधवार को वह स्कूटी से अपने घर से दुकान पर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में गांव के ही एक युवक ने ईंट से हमला कर सिर फोड़ दिया। पीड़ित ने पुलिस को लूट के प्रयास की सूचना दे दी। पुलिस ने मामले की जांच की, तो घटना लूट के प्रयास के बजाय पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की निकली। 

इंस्पेक्टर एमपी सिंह मे बताया कि मिठाई विक्रेता के साथ लूट का कोई प्रयास नही हुआ। आरोपी युवक किसी बात को लेकर रंजिश रखता था, जिसके चलते उसने सुदेश के साथ मारपीट की है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।