स्वच्छ जागरूकता मिशन :घरेलू वेस्ट सामान से सुंदर कलाकृतियां बनाकर बच्चों ने अतिथियों का मन मोहा
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। नगर की आजाद नगर कालोनी स्थित समर्थ स्पेशल स्कूल में बच्चों ने घर के वेस्ट सामान से आकर्षक व उपयोगी कलाकृतियां बनाकर सभी का मन मोह लिया साथ ही स्वच्छ जागरूकता अभियान को हर स्तर पर सहयोग का संकल्प भी लिया। वहीं
बड़ौत नगर पालिका के अधिकारियों ने बच्चों द्वारा वेस्ट सामान से बनाई गई कलाकृतियों की जमकर तारीफ की।
इस दौरान बच्चों ने वेस्ट सामान से फूलदान, पेन स्टैंड, राखी, गुल्लक, पुराने दीपक आदि को बनाया एवं सजाया। नगर पालिका अधिकारियों से बच्चों ने साइन लैंग्वेज में बात की।बेटियों ने मेहंदी लगाई ।प्रतियोगिता में साक्षी जैन, रितिका देवी,सोनिया रानी, आशु तोमर, दिव्या शर्मा, मनु, दिवाकर शर्मा, विपुल मान,शावेज,प्रणव चौधरी, वंश जैन, हर्षिल, हर्ष तोमर आदि बच्चों ने भाग लिया। बच्चों का सहयोग मीनाक्षी सिसोदिया, रजनी शर्मा,कृष्णा चौधरी, राजेश उज्ज्वल, कोमल आदि अध्यापिकाओं द्वारा किया गया। नगर पालिका से मोहित, मुकुल, सफाई नायक पिंकी राम का सहयोग रहा।