प्रकृति गोला के जन्मदिन पर मन्दिर पर हुआ भण्डारा

-ब्यूरो मिथुन गुप्ता
एटा। जिला चिकित्सालय, एटा के पूर्व (एस0एल0टी0) डा0 दिलीप कुमार के शिवओमपुरी स्थित निवास स्थान पर जन्मदिन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें इन्दिरापुरम् गाजियाबाद निवासी श्री मुकेश कुमार एवं श्रीमती करूणा की सुपुत्री कु0 प्रकृति गोला (मीठी) का 12वाँ जन्मदिन केक काटकर काफी धूम-धाम से मनाया गया। जन्मदिन के उपलक्ष में शिव मन्दिर पर भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोगों ने मन्दिर पर पहुॅचकर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस शुभ अवसर पर प्रकृति गोला को आर्शीवाद देने हेतु श्री भजनलाल जी, दयाशंकर, डा0 दिलीप कुमार प्रजापति, श्रीमती कान्ती देवी, पवन कुमार, मुकेश कुमार, चन्द्रभान, मृदुल प्रजापति, श्रीमती करूणा, श्रीमती बरूणा, श्रीमती प्रतिभा, श्रीमती कुसमा, श्रीमती विमला, श्रीमती रेनू, श्रीमती रामवती, महावीर सिंह प्रजापति, दिवाकर प्रजापति, याचना प्रजापति, सुधीन्द्र प्रताप, श्रीमती आरती, डा0 अंकित कुदेशिया, सुधीर सक्सैना वरिष्ठ पत्रकार, सहित अनेकों निकटतम सम्बन्धी उपस्थित थे। upno1news परिवार प्रकृति गोला (मीठी) की दीर्घायु तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।