एटा में लगातार दूसरे दिन भी दिखा ऑपरेशन जागृति का असर।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। जनपद एटा में लगातार दूसरे दिन दिखा ऑपरेशन जागृति का असर, जनपद का तीसरा मामला ऑपरेशन जागृति कार्यक्रम को देखकर हुआ महिला का हृदय परिवर्तन, युवक द्वारा अपने साथ छेडछाड़ करने की झूठी तहरीर को महिला ने लिया वापस। थाना पिलुआ क्षेत्र की रहने वाली एक महिला द्वारा अपने पति के कहने पर थाना पिलुआ पर उसके गांव के एक युवक द्वारा उसके साथ छेड़खानी करने के संबंध में झूठी तहरीर दी गयी। एडीजी जोन आगरा महोदया के नेतृत्व में पूरे जोन में लोगों को झूठे मुकदमे, साईबर बुलिंग, इलोपमेन्ट आदि के प्रति जागरूक करने के लिये गाँव-गाँव जाकर ऑपरेशन जागृति अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जब महिला के गाँव में आपरेशन जागृति का कार्यक्रम हुआ तो कार्यक्रम को देखकर उक्त महिला को अपनी भूल का एहसास हो गया, जिसके बाद महिला ने अपने पति के साथ थाना पिलुआ पहुँचकर युवक के विरुद्ध दी गयी अपनी तहरीर को वापस ले लिया और पुलिस को घटना की सही जानकारी देते हुये बताया कि महिला का पति व विपक्षी (जिसके विरुद्ध महिला ने तहरीर दी थी) दोनों एक ही फैक्ट्री में दिल्ली में कार्य करते थे। दोनों एक ही गाँव के होने के कारण साथ-साथ रह रहे थे। इसी दौरान महिला के पति का पैसे के लेनदेन को लेकर युवक के साथ वाद-विवाद हो गया, इसी कारण महिला ने युवक के विरूद्ध छेडछाड़ करने संबंधी तहरीर दी थी। लेकिन ऑपरेशन जागृति के कार्यक्रम को देखकर महिला को अपनी भूल का एहसास हुआ और अपनी तहरीर वापस ले ली।