गर्मी से पहले हर घर तक पहुंचे पानी, तय समय में पूरे हों विकास कार्य: डीएम

15वें वित्त आयोग की योजनाओं पर समीक्षा बैठक, नगर निकायों को समयबद्धता और गुणवत्ता के निर्देश
चित्रकूट। जिले में विकास कार्यों की रफ्तार और जनसुविधाओं की स्थिति पर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन. ने शुक्रवार को नगर निकायों को सख्त लहजे में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत योजनाएं न केवल निर्धारित समय सीमा में पूरी हों, बल्कि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम ने टाइड और अनटाइड ग्रांट के तहत चल रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। पेयजल संकट की संभावना को देखते हुए उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिया कि जलापूर्ति की मुकम्मल योजना तैयार की जाए। प्याऊ, वाटर कूलर, हैंडपंप मरम्मत सहित सभी आवश्यक तैयारियों को तत्काल अमल में लाया जाए।
शहरों की सड़कों के लिए बनें नए प्रस्ताव
अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देशित किया गया कि शहरों से जुड़ने वाले प्रमुख मार्गों के निर्माण/सुधार के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे जाएं, जिससे यातायात व्यवस्था और संपर्क सुविधाएं बेहतर हो सकें।
ट्यूबवेल स्थापना और कनेक्शन कैंप पर विशेष जोर
नगर पालिका परिषद कर्वी में ट्यूबवेल स्थापना हेतु भूमि चिन्हांकन की जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी सदर को सौंपी गई। वहीं राजापुर क्षेत्र में विशेष कैंप लगाकर आमजन को पेयजल कनेक्शन से जोड़ने का निर्देश भी दिया गया।
डीएम ने कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल एक मूलभूत आवश्यकता है, ऐसे में किसी क्षेत्र में पानी की किल्लत न हो, यह सुनिश्चित करना निकायों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि शासन स्तर से लगातार मॉनिटरिंग हो रही है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कर्वी नरेंद्र गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष राजापुर संजीव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, उपजिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, अधिशासी अभियंता लोनिवि वेद नारायण, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजी यादव, अधिशासी अधिकारी मऊ व राजापुर बीके गौतम, मानिकपुर भारत सिंह सहित कई संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।