अतीक व अशरफ की पुलिस अभिरक्षा मे गोली मार कर हत्या,हत्यारों ने किया आत्म समर्पण
देर शाम पूर्व लोकसभा सदस्य कुख्यात अतीक अहमद की उसके भाई अशरफ समेत गोली मार कर हत्या कर दी गई।हत्यारों ने किया आत्म समर्पण।मुख्य मंत्री ने घटना का लिया संज्ञान।17 पुलिस कर्मी बर्खास्त।

सं.सू/ब्यूरो महेंद्र राज
माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई है। पुलिस उन्हें अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी। पत्रकार साथ-साथ चलते हुए अतीक से सवाल कर रहे थे।इसी बीच तीन युवक
मीडिया कर्मी बन कर पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आए और अतीक के सिर में गोली मार दी।इसके बाद अशरफ पर फायरिंग की।तकरीबन 10 राउँड हुई गोलीबारी में अतीक व अशरफ वहीं ढेर हो गए।इस हमले में काँस्टे.मानसिंह भी घायल हुआ है,जिसे अस्पताल ले जाया गया है।तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया है।हमले के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार मुख्य मंत्री से मिलने उनके आवास पहुंचे और उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी बड़े अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया है।सूत्रों के मुताबिक अतीक से 23 घंटे तक पूँछताछ हो चुकी थी।इस दौरान अतीक गिड़गिड़ाता रहा और बेटे के जनाजे में शामिल होने की गुज़ारिश करता रहा। इसी बीच अतीक की तबीयत बिगड़ गई।अतीक और अशरफ को एक ही हथकड़ी
में प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल लाया गया था।अतीक की पत्नी शाइस्ता भी घटना स्थल पर पहुंची।पुलिस ने नक्खास कोहना थाना शाहगंज के पास से काल्विन अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग लगा दी है।किसी को अस्पताल की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा है।बताते चलें कि बीते गुरुवार को अतीक का बेटा असद व उसका एक साथी पुलिस मुठभेंड मे ढेर किऐ जा चुके हैं और शनिवार की सुबह 10 बजे दफ़नाऐ गए हैं।