विज्ञान कार्यशाला में बताई माडल के आधार पर बेहतर शिक्षण की प्रक्रिया
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा | सुभानपुर के राजकीय हाई स्कूल में शुक्रवार को विकासखंड स्तरीय विज्ञान कार्यशाला में माॅडल आधारित शिक्षा का महत्व बताया गया तथा वेस्ट सामान से विज्ञान के माॅडल बनाने भी सिखाए गए।
तथागत भारतीय शिक्षा समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला का शुभारम्भ समिति के सचिव रामगणेश और प्रधानाचार्या सुनीता ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गान की प्रस्तुति दी। वहीं प्रशिक्षक गुलशन बघेल ने शिक्षकों को बताया कि ,कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य जूनियर हाईस्कूल और हाई स्कूल में विज्ञान शिक्षण को बेहतर तरीके से विषय वस्तु को समझाने, सहायक शिक्षण सामग्री वेस्ट सामान से कम खर्च में ज्ञानवर्धक माडल तैयार करने और उनका उपयोग सरलतम रूप में समझाने, प्रयोगशालाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई। संचालन शिक्षिका प्रीति तोमर ने किया।कार्यशाला में ब्लाक क्षेत्र के विज्ञान शिक्षक शामिल हुए।