विनायक विद्यापीठ में डिजिटल इंडिया" पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का अयोजन

आज विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम के विज्ञान विभाग द्वारा "डिजिटल इंडिया" विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अमर प्रकाश गर्ग रहे। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुप्रिता शर्मा एवं निदेशक इंजि. विकास कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। संगोष्ठी की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा रिबन काटकर एवं सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। एक दौरान भारत के प्रख्यात वक्ता डॉ. नीलेश कपूर, अभिलाष शर्मा, रुद्रा इंस्टीटयूट ऑफ टैक्नोलॉजी के उप-प्राचार्या डॉ. पूनम नागर, विनायक विद्यापीठ की प्राचार्या डॉ. अनुप्रिता शर्मा, निदेशक इंजि. विकास कुमार, सांइस विभाग अध्यक्ष डॉ. आसिफ, डीन एकता सिंधु, टीपीओ प्रवीन शर्मा, मैनेजमैंट विभागाध्यक्ष डॉ. किरन तोमर के अलावा साइंस विभाग के सभी सदस्य उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी के सोविनियर को रिलीज किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. नीलेश कपूर एंड अभिलाष शर्मा ने अपनी प्रेजेंटेशन के द्वारा डिजिटल इंडिया के विभिन्न पहलुओं और भविष्य की संभावनाओं की प्रगति का मूल्यांकन किया तथा प्रमुख चुनौतियों की पहचान कर उन पर चर्चा की गई। इसी के साथ कुछ शोधकर्ताओ ने अपने पेपर प्रेजेंट किए तथा छात्र छात्राओं द्वारा डिजिटल इंडिया पर बनाए गए पोस्टर्स का निरीक्षण जजों द्वारा किया गया जिसमे
प्रथम स्थान गौरव बीसीए द्वितीय वर्ष और विकास बीएससी (मैथ्स)
द्वितीय स्थान अक्षित बीएससी (मैथ्स) और राधिका माइक्रोबायलॉजी और तृतीय स्थान पर सलोनी पाल बीएससी (माइक्रोबायोलॉजी) द्l
तृतीय पुरस्कार सलोनी पाल (माइक्रोबायोलॉजी) और हर्ष बीसीए प्रथम वर्ष(रुद्रा कॉलेज) दिया और एब्स्ट्रेक्ट प्रेजेंटेशन में प्रथम स्थान पर भूपेंद्र तथा द्वित्या स्थान पर मनदीप कौर रही। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय के निदेशक इंजि. विकास कुमार ने सभी अतिथियों का इस संगोष्ठी में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद किया। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए मंच का कुशल संचालन साइंस विभाग की सहायक प्रोफेसर नेहा चौधरी ने किया। इस संगोष्ठी को सफल बनाने में सांइस विभाग के सहायक प्रोफेसर आरजू चौधरी, विमलेश सिंह, सोनू मालिक, अपूर्वा, स्वाति चौधरी, नेहा चौधरी एवं सृष्टि नलवा का विशेष योगदान रहा।