दहेज को लेकर महिला से मारपीट परिजनों ने शिकायत की
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चादीनगर | ललियाना गाँव निवासी महिला के साथ उसके पति और देवरों ने दहेज की मांग को लेकर की मारपीट | महिला के परिजनो ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग।
लोनी निवासी जान मोहम्मद पुत्र इमामुद्दीन नें बताया कि, उसकी पुत्री अर्सी की शादी दो साल पहले ललियाना निवासी दिलदार पुत्र सलीम के साथ हुई थी | शादी के बाद से ही परिजन उसकी पुत्री से दहेज की मांग को लेकर मारपीट करते रहे | बुधवार को भी उसकी पुत्री के साथ उसके पति और देवरों ने जमकर मारपीट की, जिससे उसे चोटें आयी हैं | महिला के परिजनो ने थाना चांदीनगर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।