बडागांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चोरी का खुलासा, दो पकड़े

बडागांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चोरी का खुलासा, दो पकड़े

संवाददाता शशि धामा

खेकडा | थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सरकारी अस्पताल में हुई चोरी का खुलासा करते हुए उनके कब्जे से चोरी किए हुए दो बैटरे बरामद किए |

थाना क्षेत्र के बडागांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा आशीष कुमार द्वारा 6 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि, अज्ञात चोरों ने पीएचसी से एक इनवर्टर, 2 बैटरी, 1 एलसीडी व अन्य सामान चोरी कर लिया है | चोरी के खुलासे के लिए एसआई आदित्य कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक जिलाबदर होने के बावजूद गाँव में रह रहा था | पुलिस ने अभियुक्त प्रदीप पुत्र डाल चंद व संदीप पुत्र सुरेश निवासी बडागांव ,को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया शुरू करते हुए न्यायालय में पेश किया |