ई रिक्शा चालक को बंधक बनाकर की लूटपाट, पुलिस जांच में जुटी
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। क्षेत्र के कस्बा निवासी व्यक्ति से कुछ बदमाशो ने सराय मोड़ से बैठकर लूट को अंजाम दिया। रिक्शा चालक को सड़क से खेतो में ले जाकर बंधक बनाया तथा उसके बाद आतंकित कर लूटपाट करते हुए भाग गए बदमाश। पीड़ित ने राहगीरों से मदद लेकर परिजनों को दी सूचना। पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची सिंघावली अहीर पुलिस जांच में जुटी।
क्षेत्र के कस्बा सराय निवासी वकील सराय मोड़ से कस्बा सराय तक ई रिक्शा चलाने का काम करते है।शुक्रवार शाम सराय से पांच यात्रियों ने रिक्शा में बैठकर सराय मोड़ छोड़ने की बात कही, जिसपर वह रिक्शा लेकर सराय मोड़ की तरफ चल पड़े । रास्ते में अमर इंडेन गैस से आगे पहुंचने पर एक अन्य व्यक्ति ने रिक्शा रोकी और सराय मोड़ के लिए बैठ गए। थोड़ी दूर सिंघावली जाने वाले रास्ते पर रिक्शा की दिशा बदलवाई और तमंचे के बल पर बंधक बनाकर गन्ने के खेत में बैठा लिया। बदमाशो ने करीब दो घंटे तक बंधक बनाए रखा व उसके बाद रिक्शा और दिन भर की कमाई लेकर बदमाश धमकी देते हुए फरार हो गए।
जैसे तैसे वकील वहां से बाहर निकला और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने थानापुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की, वही पीड़ित ने थाने जाकर अज्ञात के खिलाफ लूट की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।