राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने कड़ाके की ठंड में रात में कई जगह बांटा लग्ज़री कंबल और भोजन

राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने कड़ाके की ठंड में रात में कई जगह बांटा लग्ज़री कंबल और भोजन

सुल्तानपुर। जहां शीतलहरी ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है वहीं राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने हाड़ कपाने वाली ठंड से जूझ रहे असहाय, बेसहारा, निर्धन, यात्रियों, सड़क के किनारे आराम करने वाले लोगों को ठंड से बचाने के लिए मुफ़्त में लग्ज़री कंबल और शुद्ध खाना तक्सीम किया। कड़ाके की ठंड में लग्जरी कंबल और शुद्ध खाना पाकर जरूरतमंदों ने खुशी से भावुक हो कर राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया और दुवाओं से नवाजा।

गौरतलब है कि हर साल की तरह इस साल भी देर रात राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के नेतृत्व में दर्जनों समाज सेवियों की टीम ने सुल्तानपुर नगर में उच्च गुणवत्ता के कंबल लेकर भ्रमण किया। ठंड से कांप रहे लोगों को जब रात में अचानक कंबल मिला तो लोग बहुत खुश हो गए और कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया और दुआओं से नवाजा। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के द्वारा कंबल वितरण मुहिम के पहले रात में कुल 21 कंबल मुफ्त बांटा गया रेलवे स्टेशन पर 11 बस स्टेशन पर तीन डाकखाना चौराहे पर एक सूरज टॉकीज चौराहे पर एक चौक में एक असरोगा में 4 जरूरतमंदों को मुफ्त कंबल तक्सीम किया गया। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के *मार्गदर्शक निजाम खान* ने बताया कि हमारी टीम अभी छोटी है जन सहयोग के माध्यम से और हम सब अपनी आमदनी के पैसे से एक-एक कंबल की कीमत जुटा कर बेहतर गुणवत्ता वाले कंबल खरीदे हैं जो जरूरतमंदों को मुफ्त तकसीम किया जा रहा है । जिसकी शुरुआत सुल्तानपुर शहर से की गई है कस्बों और ग्रामीण इलाके में भी इस मुहिम को लेकर कार्यकर्ता जाएंगे हम सब मिलकर खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वाले गरीबों तक पहुंचने के लिए कृत संकल्पित है। संगठन ने लोगों को यह एहसास दिलाया कि समाज में मानवता अभी खत्म नहीं हुई है ।इस मुहिम की शुरुआत हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डीबी सिंह, मुख्य रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहसिन रजा, डॉक्टर अनवर आलम, राष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज दुबे, प्रदीप श्रीवास्तव, विजय निगम, नफीस बानो,हाजी मोहम्मद मुज्तबा अंसारी, राशिद वर्दी टेलर्स, डॉक्टर शादाब खान, सत्य प्रकाश वर्मा,रिटायर्ड आईबी विनोद यादव, अरुण शुक्ला, दानिश खान, सुफियान खान, भोलू ,चुन्नी, मंजर सलीम, मसूद खान, एकलाख खान इरशाद खान अंकित सिंह, सिकंदर वर्मा, संतोष चौरसिया, प्रदीप यादव, हेमंत यादव, जयप्रकाश जयसवाल, दीप चंद्र जायसवाल, विनय पांडे, रमन तिवारी, दिव्यांश विक्रम सिंह, सईद अहमद स्टेडियम, फिरोज खान, आसिफ खान, सरदार गुरप्रीत सिंह, राजकुमार यादव, सुहेल सिद्दीकी, फैजुल्ला अंसारी, आतिफ खान, सुल्तान महमूद कैफी, हसन वारिस बाबा, जावेद अहमद, अफ्तार अहमद पत्रकार आदि लोगों ने अहम सहयोग दिया।