मलेशिया के शिक्षा मंत्री ने बजरंगी को किया सम्मानित

मलेशिया के शिक्षा मंत्री ने बजरंगी को किया सम्मानित

सुलतानपुर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मलेशिया में भारत का डंका बजा,इसौली विधानसभा क्षेत्र से मामूली अंतर से शिकस्त खाने वाले हरदिल अजीज हिंदू नेता डाॅ.ओम प्रकाश बजरंगी को हजारो मील दूर मलेशिया में सम्मानित किया गया,आपको बता दे हिंदुत्व की आवाज़ बनकर पहचान बनाने वाले डाॅ.ओम प्रकाश बजरंगी गनपत सहाय पीजी काॅलेज के साथ ही कई डिग्री काॅलेजेज़ की जिम्मेदारी उठाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में रोशनी की किरण के रूप में पहचाने जाते हैं,उनकी इस उपलब्धि पर मलेशिया के शिक्षामंत्री ने उन्हें सम्मानित किया और उनके कार्यों की सराहना मुक्तकंठो से की,डाॅ.बजरंगी के मलेशिया में सम्मानित की खबर पहुंचते ही जनपद में खुशी की लहर व्याप्त है,लोगों का कहना है की डाॅ.ओम प्रकाश बजरंगी को विदेश की धरती पर सम्मानित किया जाना देश,प्रदेश और खासकर जनपद के लिए बहुत सम्मान का प्रश्न है,लोगों को डाॅ.बजरंगी के स्वदेश वापसी की बेसब्री से इतेजार है,लोगों में जश्न जैसा माहौल दिखाई दे रहा है।