होली चाइल्ड की अंशिका ने हाई स्कूल में प्राप्त किए 97 प्रतिशत ,तनु धामा ने 96 व अलीशा धामा ने 95.6 प्रतिशत
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।होली चाइल्ड एकेडमी का हाई स्कूल का परिणाम शानदार रहा, जिसमें अंशिका तोमर 97 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम, तनु धामा 96 प्रतिशत के साथ द्वितीय और अलीशा धामा 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।
प्रबंधक यशपाल सिंह ने बताया कि, इसके अलावा शिवप्रताप, लाडली और शिवम सैन ने 95 प्रतिशत, आर्यन व शिवम ने 94, उर्वशी धामा और मुकुल ने 93 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का मान बढाया।