,शिक्षकों का आभार जताने स्कूल पहुंचे टॉपर बालक,मिला आशीर्वाद व किया उत्साहवर्धन
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।गुरुकुल विद्यापीठ के टॉपर व संस्कारित बालकों ने मंगलवार को स्कूल प्रांगण में शिक्षकों से मुलाकात की तथा उनका आशीर्वाद लिया।वहीं शिक्षकों ने भी जीवन में उंचाइयां छूने के टिप्स दिए।
कस्बे के गुरुकुल विद्यापीठ का कक्षा 12 का परिणाम शानदार रहा। यहां के बालक शिवांशु त्यागी ने 97.8 प्रतिशत, पलक ने 96.2 प्रतिशत और हर्ष ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में नाम रोशन किया है।मंगलवार को तीनो टॉपर बच्चे स्कूल पहुंचे और प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल, उप प्रधानाचार्या राखी झा समेत अपने विषय अध्यापकों से मिलकर उनका आभार जताया। शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनको प्रसन्नता पूर्वक खूबसारा आशीर्वाद दिया, तथा जीवन में आगे बढने के टिप्स दिए। इस दौरान शिवांशु ने अर्थशास्त्री, पलक ने वैज्ञानिक और हर्ष ने प्रशासनिक अधिकारी बनने के अपने लक्ष्य को बताया।