कोणार्क में इंटर में प्रगति, हाईस्कूल में मानवी रही टॉपर, स्कूल में हुआ स्वागत
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कोणार्क विद्यापीठ का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। इंटर में प्रगति तेवतिया और हाईस्कूल में मानवी टॉपर रही। मंगलवार को स्कूल प्रांगण में बच्चों का शानदार स्वागत हुआ।
कोणार्क विद्यापीठ के प्रबंधक देवेन्द्र धामा ने बताया कि ,कक्षा 12 में प्रगति ने 94.4 प्रतिशत, यश नैन ने 93.4 प्रतिशत, कार्तिक त्यागी ने 92 प्रतिशत, अनुष्का ने 91.4 प्रतिशत व अभिनव धामा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया। वहीं कक्षा 10 में मानवी 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। मंगलवार को विद्यालय प्रांगण मे टॉपर व होनहार बच्चों को मिष्ठान्न खिलाकर स्वागत किया गया।