गृह कलह के चलते युवक ने नशीला पदार्थ खाकर दी जान, बिना पुलिस को सूचना दिए किया अंतिम संस्कार
संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी।क्षेत्र के मवीकला गांव में गृह कलह के चलते युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या । वहीं परिजनो ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का किया अंतिम संस्कार।
मवीकला निवासी 22 वर्षीय युवक शुभम् पुत्र सतीश का काफी दिनों से परिवार में विवाद चल रहा था, जिस कारण युवक मानसिक तनाव में रहता था। बताया गया है कि,शनिवार की शाम भी किसी बात को लेकर घर में उसकी लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद गृह कलह से तंग आकर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पता चलते ही परिजन युवक को बालैनी अस्पताल ले गए ,जहां से डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया । इसबीच मेरठ ले जाते समय युवक की मौत हो गई। परिजनो ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का अन्तिम संस्कार कर दिया।