बिजरौल में स्वच्छ भारत अभियान व अतिक्रमण हटाओ अभियान बे असर, ग्रामीणों ने ज्ञापन के साथ ही दी चेतावनी

बिजरौल में स्वच्छ भारत अभियान व अतिक्रमण हटाओ अभियान बे असर, ग्रामीणों ने ज्ञापन के साथ ही दी चेतावनी

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। स्वच्छ भारत अभियान की असलियत को तार तार करते हुए बिजरौल गाँव में शिवमंदिर के पास पडी गंदगी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तो दूसरी ओर ग्रामीणों ने भी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में ज्ञापन देकर सफाई सहित अन्य समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है। 

बिजरोल गांव के लोगों ने सड़क के किनारे बने शिव मंदिर के पास फैली गंदगी दूर करने ,तालाब की भूमि से अतिक्रमण हटवाने ,तालाब की साफ सफाई करने व मंदिर के पास विद्युत विभाग का ट्रांसफॉर्मर लगवाने आदि मांगों को लेकर शनिवार को दिल्ली पुलिस के रिटायर रविंद्र कुमार तोमर के नेतृत्व में एसडीएम मनीष कुमार यादव को ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन में मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं ने मंदिर के सामने तालाब की भूमि से अतिक्रमण हटवाने,मंदिर के पास लगे गंदगी के ढेर को हटाने की मांग की है। 

लोगों का कहना है कि, काफी समय से मंदिर के पास बने तालाब पर गांव के दबंगों ने कब्जा जमा रखा है ,मंदिर के सामने गंदगी के अंबार लगे हुए हैं, जिससे वहां के लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है । वहीं चारों तरफ लगे गंदगी के देर में गंदी-गंदी चीज फेंकी जाती रही हैं। गांव के लोगों का कहना है कि,अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया ,तो आने वाले समाधान दिवस पर भारी संख्या में तहसील परिसर में धरना दिया जाएगा । इस मौके पर मुकुट शर्मा संजीव चौ विजयपाल चौ देवराज चौ सुशील शर्मा देवेंद्र कुमार चौ नरेश कुमार चौ चंद्रपाल चौधरी संजीव कुमार चौ राजकुमार चौ राजू मनीराम चौ सुरेंद्र सिंह के अलावा काफी संख्या में लोगों ने एसडीएम से समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है।