बोले सांसद :बागपत को जल्द मिलेगी एक नई ट्रेन ,जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर कराने पर बल

बोले सांसद :बागपत को जल्द मिलेगी एक नई ट्रेन ,जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर कराने पर बल

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।सांसद ने बागपत को एक ओर नई सुविधाओं वाली ट्रेन दिलाने की घोषणा की हैं। बताया कि, खेकड़ा पाठशाला मार्ग जल्द बनेगा। उन्होने बागपत में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को लेकर चिंता जताई।

क्षेत्रीय सांसद डा राजकुमार सांगवान ने शनिवार को कस्बे में समाजसेवी शिक्षक स्व गजे सिंह दहामा के आवास पर पत्रकारों से वार्ता की तथा बताया कि ,बागपत के विकास के लिए वे संकल्पित हैं। बताया कि ,जल्द ही इस मार्ग पर रेल यातायात में एक नए लुक की ट्रेन जुडने जा रही है। इसके अलावा कासिमपुर खेडी तक चलने वाली ट्रेनों को शामली तक बढाया जाएगा।

 जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सांसद ने चिंता जताते हुए माना कि, सुविधाओं की कमी है। गम्भीर रोगियों के उपचार के लिए जनपद से बाहर जाना पडता है। उन्होंने बताया कि, मेडिकल कालेज बनने तक अभी ट्रोमा सेंटर बनाने का प्रस्ताव किया है। जिला प्रशासन से भी प्रस्ताव मांगा है। इसके अलावा जिला अस्पताल और सभी सीएचसी को बेहतर बनाने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। इस दौरान विकास धामा, धर्म सिंह एसडीओ, ब्रह्मपाल सभासद, डा जगपाल सिंह, अमित धामा आदि मौजूद रहे।