पैट्रोल पंप चौराहे के बराबर गली में गंदगी, जलभराव से परेशान नागरिकों ने किया प्रदर्शन, शीघ्र सफाई की मांग
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। नगर के दिल्ली बस स्टैंड चौराहे के निकट भारत पेट्रोल पंप के बराबर की पटवारी वाली गली में साफ सफाई करने की मांग तथा गली में फैली गंदगी को दूर करने व कीचड़ से भरी गली की नालियों में भरी कीचड़ को हटवाने की मांग को लेकर मोहल्ले के लोगों ने प्रदर्शन किया।
तहसील परिसर के वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र चौहान के नेतृत्व में मोहल्ले के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कीचड़ से भरी गली में फैली गंदगी को साफ कराने की मांग की । मोहल्ला निवासी तथा वरिष्ठ समाजसेवी बिजेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, बरसात के समय में भी गली पानी से भर जाती है, गंदगी का पानी घरों में घुस जाता है। गली में फैली गंदगी पर डेंगू टाइप के मच्छर घरों में घुस जाते हैं । उन्होंने नगर पालिका से मांग करते हुए गली में फैली हुई गंदगी को साफ कराने की मांग की।कहा कि, अगर गली में फैली गंदगी को दूर नहीं किया गया तो, तहसील परिसर में मोहल्ले के लोग नगर पालिका के खिलाफ धरने पर बैठेंगे । इस मौके पर वीरेंद्र सिंह तोमर आकिब फिरोज कुमार सतीश कुमार वीरेंद्र चौहान अधिवक्ता अशोक कुमार चौहान सतीश दांगी लुहारी गौरव चौहान संजीव पवार अजय चौहान अक्षय चौहान आदि मौजूद रहे।