जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका खेकड़ा के बने रैन बसेरे व खेकड़ा नगर पालिका का औचक निरीक्षण
••लीगेसी वेस्ट (कचरे के ढेर ) के निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर जांच कमेटी की गठित
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
खेकड़ा।जिलाधिकारी बागपत जितेंद्र प्रताप सिंह ने नगर पालिका परिषद् खेकड़ा के पाठशाला पुलिस चौकी के नजदीक संस्कृत महाविद्यालय परिसर में बने अस्थाई रैन बसेरे का निरीक्षण किया तथा गतवर्ष रैन बसेरे में रुके राहगीरों से दूरभाष पर वार्ता की, जिसमें रोहित शर्मा रवि शर्मा से गत वर्ष रुके रैन बसेरे में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया जो फीडबैक सही मिला ।वहीं जिलाधिकारी ने चौराहे पर रैन बसेरे का फ्लेक्स बैनर लगवाए जाने के निर्देश दिए, जिससे इनका राहगीरों को लाभ सुविधा पूर्वक प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा, रैन बसेरा में रजिस्टर रखा होना चाहिए ,जो मौके पर रखा मिला और उसका सत्यापन किया। जिलाधिकारी ने रैन बसेरे में मोटे रजाई गद्दे लगाए जाने के निर्देश दिए। कहा कि, कल पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा है ,जो परीक्षार्थी इसका लाभ लेना चाहे, उन्हें इसका लाभ मिलना चाहिए।संबंधित एसडीएम व अधिशासी अधिकारी का रेन बसेरा के बॉर्डर पर नाम मोबाइल नंबर अवश्य लिखा होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरे में उपलब्ध सुविधाओं जैसे बिस्तर, कंबल व स्वच्छता का भी निरीक्षण किया और इसे और बेहतर बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद् खेकड़ा का भी निरीक्षण किया ,जहां उन्होंने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र पंजिका देखी व उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया। इस दौरान जो कर्मचारी जिन स्थानों पर कार्य कर रहे थे उनके संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि, कर्मचारियों की ड्यूटी समय से चेक करते रहें और शहर में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था रहनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने खेकड़ा नगर पालिका के लीगेसी वेस्ट यानी विरासत अपशिष्ट, कचरे का निरीक्षण किया, जो 15 वे वित्त आयोग से 2021 में 87 लाख रुपए का स्वीकृत हुआ था, जिसका कार्य क्रियाशील नहीं मिला, जिसमें एक माह पूर्व ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका खेकड़ा कृष्ण कुमार भड़ाना ने जायजा लिया था, कार्य न होने पर संबंधितों पर जुर्माना किया। 10% ही कार्य अभी हुआ है, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने लीगेसी वेस्ट की तीन सदस्य अधिकारियों की जांच कमेटी गठित की, जिसमें ग्रामीण अभियंत्रण अधिशासी अभियंता पूनम, पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता नीतीश व लेखाधिकारी ज्योति लेखरा को जांच करने के निर्देश दिए हैं।इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना, जूनियर इंजीनियर विजेता आदि उपस्थित रहे।