तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों का निस्तारण औसत कम, लोग मानने लगे हैं शिकायत प्राप्ति काउंटर!
संवाददाता ऋषभ तोमर
लोनी गाजियाबाद। लोनी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस सिर्फ शिकायती पत्रों को प्राप्त करने का काउंटर भर बनता जा रहा है।आज तहसील दिवस में विभिन्न विभागों की कुल 43 शिकायतें आई , जिनमें से मात्र 2 का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। अन्य शिकायतें संबंधित विभाग को निस्तारण हेतु दे दी गई।वहीं निस्तारण का औसत कम होने के कारण समाधान दिवस से लोगों का विश्वास अब उठने लगा है।
तहसील परिसर लोनी में आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया ,जिसमें एडीएम ने लोगों की शिकायतें सुनी। लोनी के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में अपनी समस्याओं को लेकर समाधान दिवस में पहुंचे। शिकायतों में मुख्य रूप से आवारा पशुओं को सुरक्षित करने, नालियों की सफाई ,जल निकासी ,बिजली के बिल, राजस्व विभाग के अलावा पुलिस संबंधी मामलों में उचित कार्रवाई नहीं करने की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया गया ।
लक्ष्मी गौ रक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष आशू पहलवान ने निराश्रित पशुओं को समय पर इलाज न मिल पाने और इसके लिए दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रवि धामा ने लोनी नगर पालिका क्षेत्र में बेसहारा खुल्ला घूम रही गायों को सुरक्षित करने व बड़ी संख्या में नाले में गिरकर मृत्यु का शिकार होने की जानकारी से उच्च अधिकारी को अवगत कराया।
इस दौरान एडीएम ने दो शिकायतो मौके पर ही निस्तारण कर दिया और शेष शिकायतें संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए भेज दी गई, जिसमें नगर पालिका परिषद की 13 ,पुलिस विभाग की 10,राजस्व विभाग की 11 विद्युत विभाग की तीन ,चिकित्सा विभाग बैंक विभाग ,डूडा विभाग ,सब रजिस्टर कार्यालय और जिला प्रोबेशन अधिकारी की एक-एक शिकायतें तहसील दिवस में प्राप्त हुई।