दो पक्षों में रास्ते के विवाद में हुई मारपीट की घटना में तीन घायल

दो पक्षों में रास्ते के विवाद में हुई मारपीट की घटना में तीन घायल

संवाददाता राजू भारद्वाज

बिनौली। गांव में शनिवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट व पथराव हुआ,जिसमे दोनों पक्षों की दो महिलाओं सहित तीन घायल हो गए।

बिनौली गांव में रास्ते के विवाद को लेकर प्रमोद व राजकुमार पक्ष में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों ओर से ईंट व पत्थर भी फेंके गए ,जिससे एक पक्ष के राहुल पुत्र रणबीर व ममता पत्नी प्रमोद, दूसरे पक्ष की रामबीरी पत्नी रामबीर घायल हो गए। घायलों का स्वजन ने बिनौली सीएचसी पर इलाज कराया। दोनों पक्षों ने थाने पर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर कुलदीप सिरोही का कहना था कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी।