भैंस चराने गई बुजुर्ग महिला की सई नदी में डूबने से हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम।

रमेश बाजपेई
डीह रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब सई नदी में डूबने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को शवविक्षेदन के लिए भेज दिया। मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के भीतरी मजरे खुरहटी गांव निवासी सरजूदेई पत्नी प्रसाद उम्र लगभग 59 वर्ष गुरुवार भैंस चराने सई नदी किनारे गई थी।इसी दौरान भैंस नदी के उस पार चली गई।तो भैंस को निकालने के लिए नदी में उतर गई।लेकिन पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई।जिसमें डूबकर मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला।घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं।मृतका के परिजनों ने तहरीर देकर बताया कि भैस चराने के दौरान सई नदी में डूबने से मौत हुई हैं।फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शवविक्षेदन के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही में लग गई है।