गुरुकुल महाविद्यालय पुरासी हलोर में NCC छात्र व स्वयं सेवियों ने गांव में चलाया विशेष जागरूकता अभियान 

समस्त कार्यक्रम में एनसीसी के छात्र छात्राओं के साथ ही विद्यालय परिवार की रही है अहम भूमिका।

गुरुकुल महाविद्यालय पुरासी हलोर में NCC छात्र व स्वयं सेवियों ने गांव में चलाया विशेष जागरूकता अभियान 

रमेश बाजपेई 

महराजगंज रायबरेली।गुरुकुल महाविद्यालय पुरासी हलोर में 21 फरवरी से 27 फरवरी 25 तक राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का विशेष शिविर (रात दिन )का आयोजन गुरुकुल प्रशिक्षण संस्थान पुरासी हलोर में किया गया। वहीं गुरुवार को समापन दिवस पर सभी स्वयंसेवियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन किया तत्पश्चात लक्ष्य गीत गाकर शिविर का शुभारंभ आरंभ किया, कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्रधान कुसुढी सागरपुर बृज किशोर सिंह, अधिकारी प्रभा शुक्ला के द्वारा किया गया महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर प्रांजलि शुक्ला एवं अन्य प्रवक्ता गण अमित पांडे, बेबी सिंह, पूजा अवस्थी आकांक्षा पांडे, निधि सिंह आदि उपस्थित हुएlकार्यक्रम अधिकारी प्रभा शुक्ला के निर्देशन में अंतिम दिवस पर पास के गांव पुरासी में पर्यावरण संरक्षण पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए सर्वप्रथम वहां के प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता अभियान स्वयंसेवियों के द्वारा किया गया तत्पश्चात वृक्षारोपण किया गया ।पास के पोखर की साफ सफाई की गई तथा गांव में छात्रों ने रैली निकालकर ग्राम वासियों को प्राकृतिक स्रोतों की रक्षा करने का घर घर जाकर संदेश दिया राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत 21 फरवरी से 27 फरवरी 2025 तक विभिन्न दिवसों में स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता ,मतदाताजागरूकता नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा ,महिला सशक्तिकरण ,पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर विभिन्न दिवसों में कार्यक्रम आयोजित किए गए इसके अलावा नुक्कड़ नाटक गीत कविता निबंध आदि विषयों पर विभिन्न प्रतियोगिताएं महाविद्यालय में संपन्न कराई गई जिसमें स्वयंसेवियों को पुरस्कृत भी किया गया पुरस्कृत स्वयंसेवियों में बबली मुस्कान साहू नीरज तिवारी विकास संसाधन साजन आदि छात्रों को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।