इच्छा पूर्ति की लम्बी सड़क छोड़ें, आवश्यकताओं की पूर्ति वाली गली में आए युवा पीढ़ी: रवि शास्त्री

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
दोघट।महिला आर्य समाज निरपुडा द्वारा दो दिवसीय महिला सम्मेलन के लिए गांव की गलियों में वेद प्रचार रथ के साथ एवं चलायमान यज्ञ के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री रवि शास्त्री ने कहा कि, इच्छाओं की सड़क कभी नहीं समाप्त होगी, न ही आप अपने लक्ष्य, संतोष और प्रसन्नता को प्राप्त कर पाएंगे। आवश्यकताओं की गली में मुड़ कर ही लक्ष्य , संतोष और प्रसन्नता शीघ्र ही प्राप्त हो सकते हैं।आप भी अपना निरीक्षण परीक्षण कीजिए। क्या आप भी कहीं इच्छाओं वाली सड़क पर तो नहीं चल रहे। युवा पीढ़ी से इच्छाओं पर नियंत्रण के लिए आवाह्न किया।
इस दौरान दयानंद कन्या विद्यालय निरपुडा की छात्राओं ने भारत माता की जय, वेद की ज्योति जलती रहे, छोड़ दो भाई छोड़ दो, शराब पीना छोड़ दो, देश की रक्षा कौन करेगा,हम करेंगे हम करेंगे, आदि नारों के द्वारा जन जागरण का संदेश दिया। महिला आर्य समाज की अध्यक्षा सविता आर्या ने बताया, दो दिवसीय महिला सम्मेलन भजन एवं उपदेशों के साथ संचालित होगा, जिसमें भारतीय परंपराओं का ज्ञान कराया जाएगा। इस अवसर पर स्वामी शिवानंद सरस्वती, आचार्य धर्मवीर आर्य, योगाचार्य मुकेश विद्यालंकर, मास्टर विजय सिंह, अमरपाल पवार, जितेंद्र धनोरा, राजेंद्र भजनी, यशवीर राणा, विनोद, पप्पू, सोमपाल महाशय, संजय राणा, प्रधानाचार्य कल्पना राणा आदि उपस्थित रहे।